Valentine’s Week is a celebration of love and affection leading up to Valentine’s Day on February 14th. It’s a time to express your love and gratitude towards your significant other with sweet gestures and thoughtful surprises. Shayari, a form of poetry in the Urdu language, has been used for centuries to express love and emotions.
In this blog post, we’ll be sharing romantic Shayari and heartwarming Valentine’s Week Shayari to inspire you in expressing your love to your beloved. Whether you’re looking for Shayari to share on social media, write in a card, or recite to your partner, this post has you covered. So, get ready to express your love in a truly special way with Best Valentine’s Day Shayari.
Happy Valentine’s Day Love Quotes, Status, Shayari:
If you’re unaware of all the days of Valentine’s Week and what to get, don’t worry; we’ve put together a calendar of all the days of Valentine’s Week.
Date | Valentine Week List | Day |
7th Fab 2023 | Rose Day | Tuesday |
8th Fab 2024 | Propose Day | Wednesday |
9th Fab 2025 | Chocolate Day | Thursday |
10th Fab 2026 | Teddy Day | Friday |
11th Fab 2027 | Promise Day | Saturday |
12th Fab 2028 | Hug Day | Sunday |
13th Fab 2029 | Kiss Day | Monday |
14th Fab 2030 | Valentine’s Day | Tuesday |
Happy Valentine’s Day Love Shayari:
खूबसूरत लव कोट्स के साथ ही करें इजहार-ए-मोहब्बत
February 7 – Rose Day: Rose Day is a day celebrated on 7th February as a symbol of love and affection. It is commonly observed by giving roses to loved ones as a gesture of love and care. The tradition of celebrating Rose Day dates back to the Victorian era and has since spread across the world as a way to express love and appreciation. The color of the rose given also holds significance, with red roses symbolizing true love, pink for admiration and friendship, and yellow for friendship and joy.
We have a great collection of Shayari For Rose Day with beautiful images.
पत्ती , पत्ती गुलाब बन जाती,
हर कली मेरा ख्वाब बन जाती,
अगर आप डाल देती अपनी महकदा नज़रे इन पर,
तो सुबह की ओस भी शराब बन जाती।
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक़ नहीं।
किसने कहा पगली तुझसे कि,
हम तेरी खूबसूरती पर मरते हैं,
हम तो तेरी गुलाबी आँखों पर मरते हैं,
जिस अदा से तू हमें देखती है।
February 8 – Propose Day: Propose day is a special day to express your love and appreciation for that special someone in your life. Take the time to show them how much you care and let them know how special they are!
Hare the Best collection of Shayari For Propose Day with beautiful images.
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो, वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हम से कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है
February 9 – Chocolate Day: Celebrate Chocolate Day by giving someone you love a box of their favorite chocolates and telling them how much you care.
Best of Shayari For Chocolate Day with beautiful images.
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए
अगर बयां कर दिया तो,
ये दुनिया मेरी दीवानी हो जायेगी
February 10 – Teddy Day: Teddy Day is a special day to celebrate the cutest and cuddliest of gifts – teddies! It’s a great way to show your love and appreciation for someone special. Whether you give them a big bear hug or a small stuffed animal, it’s sure to make them feel loved and appreciated.
Hare the Best collection of Shayari For Teddy Day with beautiful images.
मोहब्बत इतनी ख़ामोशी से करो
कि तुम्हारी शादी शोर मचा दे…
February 10 – Promise Day: Promise Day is a special day to celebrate the bond of love and trust between two people. It’s a day to reaffirm your commitment to each other by renewing your promise of love, respect, and loyalty.
Best collection of Shayari For Promise Day with beautiful images.
मैंने तो देखा था बस एक नजर की खातिर,
क्या खबर थी कि रग रग में समां जाओगे तुम…
February 8 – Hug Day: Happy Hug Day! Spreading love and hugs is the best way to make the world feel a little bit better.
Best Romantice Shayari For Hug Day with beautiful images.
मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एकपल के लिए अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
February 8 – Kiss Day: Kiss Day is the perfect day to show your special someone just how much you care with a sweet kiss!
Hare the Best collection of Shayari For Kiss Day with beautiful images.
तेरे होठों पर हो बस मुस्कान,
ऐसा मैं कुछ आज करुं
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू
February 8 – Valentine’s Day: Valentine’s Day is a day to celebrate love and romance, typically marked by giving gifts and expressing affection to partners, friends, and family.
Best Love Shayari For Valentine’s Day with beautiful images.
उनसे नज़रें क्या मिलीं रौशन फ़ज़ाएं होगईं
आज जाना प्यार की जादूगरी क्या चीज़ है
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है
वो पूछते हैं
क्या हुआ है तुम्हें?
अब उन्हें कैसे बताएं?
उन्हीं से मोहब्बत हुई है…
मिले हो तुम हमकों, बड़े नसीबों से…
चुराया है मैंने…. किस्मत की लकिरों से…
दिल ने जिसे चाहा है, आज है उनका इंतेजार…
जिसकी सदियों से तमन्ना थी, उनसे होगा आज प्यार का इकरार…
चलो आज खामोश प्यार को एक नाम दे दें
अपनी मोहब्बत को एक प्यारा अंजाम दे दें,
इससे पहले कि हमसे रूठ जाए मौसम
अपने धड़कते हुए अरमानों को एक सुरमई शाम दे दें…
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है..
दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और सम्भलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिलपर कब्ज़ा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है।
थम-सी जाती है उस पलधड़कनें
थम-सी जाती है उस पल धड़कने,
जब उनकी झुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करतीहैं
कुछ कहने को दिल करता है,
जिसे कहते हुए डर लगता है,
आजप्रोपोज-डे है, कह ही डालते हैं,
हम तुम्हें दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करतेहैं..!!
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है
वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को
क्या प्यार का इज़हार करना जरूरीहै..!!
जिस सम्त भी देखूं नज़र आता है कि तुम हो
ऐ जान-ए-जहांये कोई तुम सा है कि तुम हो
हम को अच्छा नहीं लगता कोईहमनाम तिरा
कोई तुझ सा हो तो फिर नाम भी तुझ सा रक्खे
अगर ये कह दो बग़ैरमेरे नहीं गुज़ारा तो मैं तुम्हारा
या उस पे मब्नी कोई तअस्सुर कोई इशारा तो मैं तुम्हारा
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं….
अपनी मोहब्बत का इज़हारकरना चाहता है
देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम…
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करनेको दिल चाहता हैं
कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके सेदीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर
बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा.
ज़मीन के हरज़र्रे को आफताब कर देंगे,
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,
एक पल भी ना रह सकोगेहमारे बिन,
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे
दिल करता हैंज़िन्दगी तुझे दे दू,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसाअपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू
क्यातुममेरीवैलेंटाइनबनोगी ?.
मुझेइन राहो में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाईयो में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसारमें
तेराप्यारचाहिए
वो क्यू नै समझते हमारी खामोशी को,
क्याप्यार का इज़हार करना ज़रूरी है.
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाई में तेराहाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए.
कुछ दूर मेरे साथ चलो, हम सारी कहानी कह देंगे.
समझे ना तुम जिसे आँखोंसे वो बात मुँह जबानी कह देंगे.
मुझे खामोश राहों मैतेरा साथ चाहिए,
तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ई-इश्क को तेरी ही सौगातचाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए
0 Comments