50+ Attitude Shayari in Hindi | ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Attitude Shayari in Hindi: Attitude Shayari is a type of poetry that expresses boldness, confidence, and a certain swagger. It is often used to express a strong sense of self-worth and to challenge the status quo. Attitude Shayari can be found in many languages, but it is particularly popular in Hindi and Urdu.

This website page provides a collection of attitude Shayari from some of the best poets in the world. Whether you are looking for a way to express your own attitude or simply enjoy reading some great Attitude Shayari in Hindi, you will find something to love on this page.

gulzar shayari in hindi

खौफ तो कुत्ते बनाते है,
पर दहशत हमेशा शेर की ही होती है।

gulzar shayari in hindi

एक वही तो रंग पसंद है मुझे,
जो मुझे सामने देखकर,
तेरा उड़ता है ।

gulzar shayari in hindi

सवाल उठ रहे हैं के हम खामोश क्यों हैं,
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा ।

gulzar shayari in hindi

हम ऐसे वेसे बातो में ध्यान नहीं देते,
बेटा बाप है तुम्हारे बेवजह ज्ञान नही देते।

gulzar shayari in hindi

हम अपने अंदाज मे जीते है,
ये अपना ज्ञान,
कही ओर जाके दो।

gulzar shayari in hindi

मुझमे कमियां ढूंढने वालो,
मेरे लिए लड़की क्यों नही ढूंढ लेते।

gulzar shayari in hindi

कोशिश तो सबकी जारी है
वक़्त बताएगा कौन किस पर भारी है।

gulzar shayari in hindi

हमारी औकात उनसे पूछो,
जिनकी औकात नही,
हमसे बात करने की।

gulzar shayari in hindi

अकेले है मुझें कोई गम नही,
जहाँ इज्जत नही वहाँ हम नहीं।

पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है ।

मैं तो वक्त से हारकर सर झुकाये खड़ा था,
और सामने खड़े लोग खुदको बादशाह समझने लगें ।

जुबान मेरी कड़वी मगर दिल साफ है,
कौन कब बदला सबका हिसाब है ।

फितरत में ही नहीं है हर किसी का हो जाना,
वरना न प्यार कि कमी थी न प्यार करने वालों की ।

जिनके मिजाज दुनिया से अलग होते हैं,
महफ़िलो में चर्चे उनके गजब होते हैं ।

Fans तो सेलिब्रिटी के होते हैं,
मेरे तो चाहने वाले हैं ।

आज कल वो लोग भी कहते है कि
हमारा तो नाम ही काफी है,
जिनको गली के कुत्ते भी नही जानते है ।

वो साथ होते तो शायद सुधर भी जाते,
छोड़ कर उसने हमें आवारा बना दिया ।

हमें सोच समझकर खोना लाडले,
हम एक हैं जो दोबारा नहीं मिलते।

जिस दौर से हम गुजरे है ना बेटा,
अगर तुम गुजरे होते,
तो गुजर गए होते।

खुद में दम हो तभी चमत्कार होते हैं,
दूसरों के तलवे चाटने से कोई मशहूर नहीं बनता

मुझे समझना इतना आसान नहीं,
गहरा समुंद हूँ खुला आसमान नहीं।

हम अपने अंदाज मे जीते है,
ये अपना ज्ञान,
कही ओर जाके दो।

नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए ।

हाथ में खंजर ही नही आंखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए ।

जो मेरे में कोई कमी हो तो बता दे,
तेरी सोच बदलवा देंगे ।

मुझे शौहरत कितनी भी मिले मैं हसरते नहीं रखता,
सब भूल जाता हूँ पर दिल में कभी नफरतें नहीं रखता ।

मैं न अन्दर से समंदर हूँ न बाहर आसमान,
बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं ।

मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बजारो में ।

भूल मत मैं एक शेर है,
कुछ और नही,
बस मेंरे दहाड़ने की देर है।

वो जिगर ही नहीं जिसमे दम न हो,
बेटा अगर तू बदमाश है तो हम भी कम नहीं ।

पहले पंडित को अपनी राशि दिखाना,
बाद में हमे अपनी बदमाशी दिखाना।

हमारी औकात उनसे पूछो,
जिनकी औकात नही,
हमसे बात करने की।

जिन लोगों के पास दिखाने का कुछ नही होता,
वे लोग अक्सर अपनी औकात दिखा देते है।

हम नही पहचानते उनको,
दौलत का घमंड होता जिनको।

हमारी दुनियां अलग है साहेब,
यहां सिक्का नही,
हमारा नाम चलता है।

ये मत सोचना के आस छोड़ दी है,
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है ।

जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका आता है ।

कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं ।

बाप की दौलत पर घमंड कर के क्या मजा,
मजा तो तब है जब दौलत अपनी हो और फक्र बाप करे ।

ये तो अच्छा है कि दिल सिर्फ सुनता है,
अगर कहीं बोलता होता तो कयामत आ जाती ।

जिन्दगी अपनी है तो,
अंदाज भी अपना ही होगा न ।

जिंदगी में एक सबक मिला,
अकड़ में रहो,
तो लोग औकात में रहते हैं।

कोई सल्तनत नही है मेरे पास,
बस मेरा बाप ही मेरे लिये बादशाह है।

याद करोगे तो याद रहोगे,
वरना हमारी भी याददाश्त कमजोर है।

एक ईश्वर राजी रहे,
बाकी दुनिया तो ऐसी भी,
किसी की नही।

कुछ लोग हमसे इस तरह जलते है,
जैसे कुवारी लड़कियों से रोटियां जलती हैं।

हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं,
हात नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं ।