150+ Motivational Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी
Life is full of sorrow, difficulty, trouble, and more trouble. Instead of fleeing in fear or defeat, you should keep your bravery. We have a great collection of motivational shayari in hindi with images. Just read our entire collection one by one and move ahead with the help of this inspirational shayaris.
मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फासला क्या है।
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।
Life Motivational Shayari
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं,
हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं !
जो तूफानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं !
ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।
Motivational Shayari in Hindi
हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।
भँवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो,
हमारा हौसला पूछो तो फिर मझधार से पूछो !
मुश्किलों के रास्ते जो भी चलता है ,
बस वही इस दुनिया को बदलता है।
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन,
मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के,
सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।
Student Success Motivational Shayari
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
अकेले चलने का साहस रखो जनाब,
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी !
अगर मेहनत आदत बन जाती है ,
तो सफलता मुक़द्दर बन जाती है।
तुम्हारी कमजोरी ये है की
तुम कामयाबी सोच रहे हो,
गर मेहनत करते तो
कामयाबी कब की मिल गई होती।
सच बोलने से कुछ हासिल
हो न हो, झूठ बोलने से कई बार
नुकसान हो ही जाता है।
क्यूँ डरें जिन्दगी में क्या होगा,
कुछ न होगा तो तजरबा होगा !
2 Line Motivational Shayari
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है!
चल यार एक नई शुरुआत करते है,
जो उम्मीद जमाने से की थी,
वो अब खुद से करते है !
इत्तिफ़ाक़ अपनी जगह ख़ुश-क़िस्मती अपनी जगह
ख़ुद बनाता है जहाँ में आदमी अपनी जगह
न पूछो के मेरी मंजिल कहा है,
अभी तो सफ़र का इरादा किया है,
न हारूंगा हौसला उम्र भर ये मेने
किसी से नहीं खुद से वादा किया है।
कुछ पाने की आस तो रख,
कुछ तो अरमान रख जो हो खास,
हर कोशिश में करे दरिया तू आर पार।
थोड़ा सब्र रखो अभी इम्तेहान जारी है,
वक़्त खुद कहेगा चल अब तेरी बारी है!
कौन कहता है कामयाबी
किस्मत तय करती है,
इरादों में दम हो तो
मंजिले भी झुका करती है।
हार हो जाती है जब मान लिया जाता है,
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है !
आपकी किस्मत आपको मौका देगी,
मगर आपकी मेहनत सबको चौंका देगी।
जीतेंगे हम ये वादा करो,
कोशिश हमेशा ज्यादा करो
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे
मजबूत इतना इरादा करो!
जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे,
तो समझ लेना जीत का जुनून,
सर पर सवार है !
हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा !
Success Motivational Shayari
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये !